पॉडकास्टिंग क्या है, और कैसे बनाएं इसमें भविष्य।

 

 आज के इस तकनीकी युग में युवाओं के लिए कई तरह के नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होते जा रहे हैं।जिनमे कुछ विशेषज्ञता और अनुभव को प्राप्त कर के वे एक बेहतरीन भविष्य के साथ साथ अच्छी कमाई और अपना नाम भी कमा सकते है।आज के इस लेख में हम बात करेंगे पॉडकास्टिंग के बारे में जहां पर आप अपनी आवाज के कमाल से और अपने बेहतरीन कंटेंट की दम पर नाम और पैसा दोनो ही कमा सकते हैं।


पॉडकास्टिंग क्या है ?

जब भी हम लोग पॉडकास्टिंग शब्द का प्रयोग करते हैं,तो पहला प्रश्न यही होता है, कि पॉडकास्टिग क्या है ? 

दोस्तों तकनीकी विकास के साथ साथ इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट,गेमिंग कंटेंट आदि की भरमार होती चली गई,लेकिन अभी पिछले कुछ समय से पश्चिमी देशों में ऑडियो कंटेंट को प्रयोग,उपभोग करने में इंटरनेट उपभोक्ताओं में वृद्धि शुरू हो गई और लोग ऑडियो कंटेंट को सुनने के लिए आगे आने लगे,यही ऑडियो कंटेंट चाहे स्टोरी, नॉवेल या किसी क्षेत्र विशेष में एक टॉपिक पर तैयार किए जाने वाले एपीसोडिक विशेष कार्यक्रम है,और इन्ही एपीसोडिक ऑडियो कंटेंट को पॉडकास्ट कहते है।वर्तमान समय में अगर आप ऑडियो पॉडकास्टिंग में अपना भविष्य बना चाहते हैं ,तो इस फील्ड में काफी मौके हैं जहां से आप अपना भविष्य बना सकते हैं।

मुख्य पॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म्स::

ANCHOR,GOOGLE PODCAST और SPOTIFY जैसे कई प्लेटफार्म हैं, जहां पर आप अपना ऑडियो पॉडकास्ट प्रसारित कर सकते हैं,और मुद्रीकरण,एफिलिएट मार्केटिंग के साथ साथ अनुबंधों के आधार पर एक अच्छी खासी कमाई और नाम भी कमा सकते हैं।

भारत में भविष्य:: 

अभी भारत में भी कई कंपनियों ने ऑडियो पॉडकास्ट की फील्ड में कदम रख दिया है,जिनमे मुख्य रूप से KUKU FM,KHABRI और POCKET FM जैसी दिग्गज कंपनिया काम कर रही हैं।इन कंपनियों से जुड़कर आप कंटेंट क्रिएटर,ऑडियो पॉडकास्ट और अपने खुद के चैनल को क्रिएट कर के अपनी खुद की पहचान बना सकते हैं और एक अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

इन प्लेटफॉर्म्स पर आप अपना चैनल कैसे बना सकते हैं,इस बारे में अगली पोस्ट में हम आपको विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताएंगे, आपकी क्या राय है इस बारे में अपने सुझाव कमेंट जरुर करें।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

animated videos kaise banayein

शिक्षक बनने के लिए कैसे करें तैयारी ।