संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पॉडकास्टिंग क्या है, और कैसे बनाएं इसमें भविष्य।

चित्र
   आज के इस तकनीकी युग में युवाओं के लिए कई तरह के नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होते जा रहे हैं।जिनमे कुछ विशेषज्ञता और अनुभव को प्राप्त कर के वे एक बेहतरीन भविष्य के साथ साथ अच्छी कमाई और अपना नाम भी कमा सकते है।आज के इस लेख में हम बात करेंगे पॉडकास्टिंग के बारे में जहां पर आप अपनी आवाज के कमाल से और अपने बेहतरीन कंटेंट की दम पर नाम और पैसा दोनो ही कमा सकते हैं। पॉडकास्टिंग क्या है ? जब भी हम लोग पॉडकास्टिंग शब्द का प्रयोग करते हैं,तो पहला प्रश्न यही होता है, कि पॉडकास्टिग क्या है ?  दोस्तों तकनीकी विकास के साथ साथ इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट,गेमिंग कंटेंट आदि की भरमार होती चली गई,लेकिन अभी पिछले कुछ समय से पश्चिमी देशों में ऑडियो कंटेंट को प्रयोग,उपभोग करने में इंटरनेट उपभोक्ताओं में वृद्धि शुरू हो गई और लोग ऑडियो कंटेंट को सुनने के लिए आगे आने लगे,यही ऑडियो कंटेंट चाहे स्टोरी, नॉवेल या किसी क्षेत्र विशेष में एक टॉपिक पर तैयार किए जाने वाले एपीसोडिक विशेष कार्यक्रम है,और इन्ही एपीसोडिक ऑडियो कंटेंट को पॉडकास्ट कहते है।वर्तमान समय में अगर आप ऑडियो पॉडकास्टिंग में अपना भविष्य बना